Friday 14 July 2017

GST सरकार ने बदले नियम

अब इन प्रोडक्ट पर नहीं देना होगा GST, सरकार ने बदले नियम ... 




देश में जीएसटी लागू हो चुका है। सरकार न केवल लगातार इसकी समीक्षा कर रही है बल्‍कि‍ समय समय पर जरूरी बदलाव भी कर रही है और चीजों को क्‍लि‍यर भी कर रही है। टैक्‍स रेट लागू होने के बाद सामने आने वाली कुछ व्‍यावहारि‍क परेशानि‍यों को देखते हुए सरकार ने कुछ चीजों पर से जीएसटी हटा दि‍या है। जैसे पुरानी ज्‍वैलरी बेचने पर सरकार ने 3 फीसदी की दर से जीएसटी तय की थी, मगर अब सरकार ने इसे हटा लि‍या है। इसी तरह से सरकार ने कुछ और बदलाव कि‍ए हैं

1.पुरानी ज्‍वैलरी पर कोई टैक्‍स नहीं

जीएसटी के तहत पुरानी ज्‍वैलरी बेचने पर जीएसटी के तहत रिवर्स चार्ज लगाने के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है। माना जा रहा है कि भारी दबाव के चलते फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने कदम उठाया है। मिनिस्‍ट्री के मुताबिक जब भी कोई आम आदमी पुरानी ज्‍वैलरी को बेचेगा, तो उस पर उसे और ज्‍वैलर को जीएसटी के तहत किसी भी तरह का रिवर्स चार्ज नहीं देना होगा। पहले इस पर 3 फीसदी का जीएसटी था

2.पुरानी कार बेचने पर भी नहीं देना होगा जीएसटी  

पुरानी ज्‍वैलरी की तरह ही यह सिद्धांत पुरानी कार बेचने पर लागू होगा। रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट ने क्लियर कर दि‍या है कि जिस तरह पुरानी ज्‍वैलरी बेचना बेचने वाले इंडीविजुअल का बिजनेस नहीं है। उसी तरह पुरानी कार या बाइक को बेचना भी बिजनेस इंडीविजुअल का बिजनेस नहीं हो सकता। इसलिए इन पर जीएसटी नहीं वसूला जा सकता।

3.आरडब्‍लूए को भी जीएसटी से छूट

जो आरडब्‍लूए अपनी सर्विसेज के लिए मेंबर्स से 5 हजार रुपए तक चार्ज लेती हैं और उनका सालाना टर्नओवर 20 लाख से कम है, तो उन्‍हें जीएसटी नहीं देना होगा। । इसके अलावा अगर आरडब्‍लूए का कुल कारोबार एक फाइनेंशियल इयर में 20 लाख तक है और वह 5 हजार से ज्‍यादा फीस वसूलते हैं, तो भी उन्‍हें जीएसटी से छूट मिलेगी।

4.गि‍फ्ट पर नहीं लगेगा जीएसटी

कि‍सी इम्‍प्‍लॉयर द्वारा अपने कर्मचारी को दि‍या गए सालाना 50 हजार तक के गि‍फ्ट पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। हालांकि‍ 50 हजार रुपए से ऊपर के गि‍फ्ट पर जीएसटी लगाया जाएगा। 

Thursday 13 July 2017

jio new plan unlimited

Reliance Jio’s new Dhan Dhana Dhan prepaid, postpaid plans: 84GB data at Rs 399 and more



mukesh ambani ne Tuesday ko apne postpaid or prepaid costumer ke liye nae plan lunch  kiye wahi 309 wale plane ki validity ko kam kar diya ..
iske alawa har tarah ki call or sms free  rahenge  . company ne apne plane jio dhan dhna dhan ki 90 dino ki validity samapt hone per lunch  kiye. 
company ke anusar 309 wale plane ki validity  28 dino ki thi jise bada ka 56 dino tak kar diya gya hai
baki ke plane iss tarah hai... 

1. 309 wale plane ko 56 day kar diya gya hai.
2.349 ke plan me 20gb 56 dino tak di ja rahi hai.
3.399 wale plan me 1gb day 84 day ke liye di ja rahi hai.
4.509 wale plan me 2gb day 84 day tak valid rahega. 
abhi tak 309 wale plan ko 399 wale plan me convert kiya gya hai 
sabhi plan me sms or call unlimited rahenge. 
company ka dawa hai ki sabhi company se unke plane 20% beneficial hai company ne pospaid user ke liye bhi plane lunch kiye.








GST सरकार ने बदले नियम

अब इन प्रोडक्ट पर नहीं देना होगा GST, सरकार ने बदले नियम ...   देश में जीएसटी लागू हो चुका है। सरकार न केवल लगातार इसकी समीक्षा ...